लोकल सेल सुचारू रूप से चलाने को लेकर डीओ होल्डर, ट्रक मालिक व् सेल कमेटी की संयुक्त बैठक
एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में अमलो लोकल सेल ट्रक ऑनर एसोसिएशन कार्यालय मे 16 जनवरी को कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में लोकल सेल सुचारू रूप से चलाने को लेकर डीओ होल्डर, ट्रक मालिक और सेल कमेटी की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में कहा गया कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के हद में एएडीओसीएम परियोजना के लोकल सेल को भरपूर कोयला प्रबंधन उपलब्ध कराए। कहा गया कि कोयले के अभाव में कई महीने से यह सेल सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रही है।
कहा गया कि कोलियरी के आसपास के गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सेल मजदूर आते हैं, लेकिन कोयले के अभाव में लदाई का काम नहीं मिलने पर निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हो जाते हैं।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यदि थोड़ा बहुत कोयला आता भी है तो परियोजना प्रबंधन डंपर से रेलवे साइडिग भेज देता है, जहां से रेल रैक के माध्यम से विभिन्न कल-कारखानों को भेज दिया जाता है। इस लोकल सेल पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है।
जबकि इस क्षेत्र में रोजगार का यह एक ऐसा माध्यम है, जिस पर स्थानीय विस्थापित और गांव के रहिवासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित हैं। इस सेल में लगभग 800 ट्रक संचालित होते हैं, जो कोयले के अभाव में अक्सर खड़े रहते हैं। साथ ही उन ट्रकों के ऑनर सहित ड्राइवर व खलासी को भी रोजगार से वंचित होना पड़ता है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी डीओ होल्डर और ट्रक मालिक आपस में मिलजुल कर कोयला का उठाव करेंगे, ताकि सभी को रोजगार मिल सके।
बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव, डीओ होल्डर अशोक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अभय सिंह, सुनील शर्मा, विजय अग्रवाल, सरवन जिंदल, सुनील अग्रवाल, मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, सोनू सिंह, आनंद सिंह, खुर्शीद आलम, चिरंजीवी अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, विनय दुबे, समर सिंह, नवीन सिंह, आदि।
अमित वर्मा, अमरेंद्र सिंह, संतू ठाकुर, वीरेंद्र साव, निर्मल महतो, मेघी महतो, बंटी सिंह, रूपलाल महतो, नवीन सिंह, जयंत सिंह, रॉकी, नवलेश, निपेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today