ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस बार होली मिलन के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को बताया कि अति शीघ्र सभी अधिवक्ताओं को होली के अवसर पर बोनस की व्यस्था की जायेगी।
वहीं संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि आगामी 4 मार्च को अधिवक्ताओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक आदि मौजूद रहेंगे।
इससे पूर्व बैठक में संघ के अधिवक्ता गण को होली के अवसर पर बोनस दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, वकील महतो, मोहम्मद शब्बीर, सुशील सिंह, तेजू करमाली, चंदू विश्वकर्मा आदि अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर बैजू राम, प्रबोध कुमार महथा, वासु कुमार डे, अरुण कुमार सिन्हा, सुरेश तिवारी, हीरामन महतो, विश्वनाथ प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, कनक कुमार, आशुतोष शंकर, गौरव मुखर्जी, राकेश कुमार, रितेश कुमार जयसवाल, अनिल प्रजापति, शारदा देवी, गणेश तिवारी, राजीव पांडेय, पुनीत लाल प्रजापति, कल्याणी, रिया कुमारी, मुनमुन कुमारी, एच खातून सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे l
132 total views, 1 views today