एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 24 अप्रैल को जिला खनन कार्यालय में बैठक व् शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव में सभी बढ़ चढ़कर स्वयं हिस्सा लें और दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया।
इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बैठक करेंगे। सभी आम व् खास जनों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं।
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को जिले के सभी कोल पट्टाधारी क्षेत्र में पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया। मौके पर जिले के सभी खनन कार्यो से जुड़े कर्मी आदि उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today