एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में 17 जून को स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर बैठक व् शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।
कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा के पालन के तहत विभागाध्यक्षों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गयी। स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसके लिए वे चाहते थे। उन्होंने कहा था कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
स्वच्छ भारत अभियान आज जोरदार समर्थन पाकर जन आंदोलन बन गया है। आम नागरिक भी बड़ी संख्या में आगे आए और उन्होंने साफ़-सुथरे भारत का प्रण लिया।
यहां स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद सड़कों की सफ़ाई के लिए हाथों में झाडू थामना, सफाई पर ध्यान केंद्रित करना और स्वच्छ माहौल बनाने की कोशिश आमजनों की आदत बन गई।
रहिवासी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं और इस संदेश को फैलाने में मदद कर रहे हैं कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है। कार्यक्रम में क्षेत्र के उप प्रबंधक (सी एस आर) चन्दन कुमार द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
शपथ में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता मिशन में शामिल होने के लिए अन्य को भी प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष में 100 घंटे तथा सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वेच्छा से स्वच्छता को समर्पित करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र के महाप्रबंधक के नेतृत्व में शपथ में जीवन के सभी पहलुओं में सर्वोत्तम स्वच्छता प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें पर्यावरण अनुकूल पहलों पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय डेस्क, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं, कार्यालय परिसर की सफाई, प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण अभियान और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं।
बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधिकारीगण अपने सभी परियोजनाओ और आस-पास के कार्यालय परिसरों में नियमित रूप से सफाई निरीक्षण करेंगे, ताकि उचित स्वच्छता और रिकॉर्ड प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, ऑफिसर्स क्लब एवं गेस्ट हाउस और उसके आस-पास की सफाई बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान और स्वैच्छिक सफाई गतिविधियाँ (श्रमदान) आयोजित की जाएँगी।
कहा गया कि स्वच्छता पखवाड़ा न केवल संगठन के भीतर बल्कि व्यापक समुदाय में भी स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने सभी कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरे मनोयोग से भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक उत्खनन सह क्षेत्रीय प्रबंधक जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक खनन सह क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, आदि।
क्षेत्रीय प्रबंधक खनन बिनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी वित्त जय प्रकाश नारायण सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एस. के. गुप्ता, नोडल अधिकारी सीएसआर चन्दन कुमार, कार्यालय कर्मी निरंजन विश्वकर्मा, जे. पी. शुक्ला, अज्जू राम, रोहित कुमार तथा अन्य कामगार सहित सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित थे।
311 total views, 2 views today