बैंक कर्मी और सुदखोरों के सांठगांठ का बनेगा लिस्ट-अमर कुमार बाउरी
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद स्थित उत्सव भवन में महजनी प्रथा के खिलाफ 18 मई को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी शामिल हुए।
इस अवसर पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सूदखोरों के प्रताड़ना से मजदूर आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसा कई मामले देखने सुनने को मिल रहा है। कहा कि मजदूरों के परिश्रम का रुपया सूदखोर हड़प जाते हैं। इसमें बीसीसीएल, बैंक के अधिकारी की मिली भगत होती है, ऐसे सभी मजदूरों और अधिकारियों की सूची बनाई जाएगी।
बाउरी ने कहा कि मेहनत करे मजदूर और वेतन का सारा रुपया सूदखोर हड़प लेता है। कहा कि सूदखोर के जाल में एक बार अगर मजदूर फंस गया तो जीवन भर सुदखोर का गुलाम बनकर रह जाता है। इतना ही नही मजदूर आत्महत्या तक कर लेते हैं, लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनकर देखती रह जाती है।
इस अवसर पर समिति का गठन किया गया जिसका संयोजक अमर कुमार बाउरी को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता बलदेव महतो जबकि संचालन बप्पी बाउरी ने किया।
समिति में योगेन्द्र यादव, शेखर सिंह, केपी गुप्ता, उचित महतो, गौर चंद बाउरी, डबलू बाउरी, ध्रुव हरि, अजय निषाद, ललन पासवान, प्रकाश बाउरी, परेश चंद्र दास, अश्विनी खेत्रपाल, अजय कुमार दास, विनय रजवार, श्रीमंत बाउरी, फुल जोशी, मनोज मिश्रा, संजय सिंह, रुदल पासवान, बलराम हरि, गणेश बाउरी, रूपेश पासवान आदि को शामिल किया गया।
33 total views, 33 views today