धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में ग्राम पांडवा पोखर में एक नवंबर को झारखंड आदिवासी संथाल समिति विष्णुगढ़ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कुरमी अथवा कुड़मी समाज के लोगों के आदिवासी में शामिल होने का जमकर विरोध किया गया। बैठक आदिवासी संथाल समिति के अध्यक्ष बहराम हांसदा की अध्यक्षता तथा दिबीरम हेंब्रम के संचालन में किया गया।
आयोजित बैठक में आदिवासी समाज के बिभिन्न संगठन के दर्जनों रहिवासियों ने भाग लिया और सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया कि हर गाँव मे जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जायगा। एक जुट होकर कुर्मी को एसटी में शामिल करने वाले तमाम विधायक एवं सांसद का पुतला दहन किया जायगा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में ऑल आदिवासी ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन के केंद्रीय सचिव देवीराम टुडू ने कहा कि जब हमलोग आदिवासी समाज में जन्म लिया हैं तो आदिवासी को जागरूक एवं सहयोग हम सभी समाज सेवी संगठन का कर्तव्य ही नहीं, बल्कि दायित्व भी बनता है।
इसलिए हम सब को मिलकर अपना हक अधिकार पाने हेतु आवाज उठाना होगा। तभी संगठन बनाने का उद्देश्य कुछ प्रतिशत पूरा होगा। पंचायत सह कमिटी के अध्यक्ष बहराम हांसदा ने कहा कि कुर्मी समाज का आदिवासी का दर्जा की मांग करना कहीं से भी जायज नहीं है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे कुर्मी के साथ तेली, कुम्हार, प्रजापति और अन्य जाति एसटी का दर्जा मांग रहे है। एसटी मे ये सभी जाति को शामिल किया गया तो असली आदिवासी कहाँ जायेंगे। समाज सेवी दिबीराम हेंब्रम ने कहा कि कुर्मी अथवा कुड़मी जाति को कोई भी एंगल से आदिवासियों का दर्जा लेने नही देंगे।
आदिवासी युवा संथाल समिति के सचिव बहाराम मरांडी ने कहा कि विष्णुगढ़ प्रखंड में सेंगेल अभियान के बैनर तले पांच राज्यों में कुर्मी/कुडमी को आदिवासी में शामिल होने के विरोध में धरना प्रदर्शन हेतु विष्णुगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंचायत समिति खरकी के बिनोद सोरेन कुर्मी/कुड़मी आदिवासी के विरोध में कहा कि कुर्मी/कुड़मी जाति पूर्व में न ही आदिवासी थे और न ही आदिवासी हो सकते है।
इस अवसर पर धनीराम हेंब्रम, दिविराम हेंब्रम, बहराम मरांडी, महादेव मुर्मू, देवीराम टुडू, फूलचंद सोरेन, शनिचर सोरेन, राजेश टुडू, लालचंद सोरेन, अनिल टुडू, छोटेलाल बेसरा, शिवनाथ हेंब्रम, लालचंद सोरेन, दिनेश बास्के, अर्जुन मरांडी, जीबलाल बेसरा, रमन हांसदा, बाबूचंद टुडू सहित दर्जनों उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today