14 साल बाद मीरा-भयंदर को मिला 12वां आयुक्त

आईएएस अधिकारी राधाबिनोद शर्मा ने संभाली एमबीएमसी की कमान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शुक्रवार को 14 साल बाद मीरा-भयंदर (एमबीएमसी )को 12वां आयुक्त मिल गया है। नगर निगम प्रमुख 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राधाबिनोद शर्मा ने संजय काटकर की जगह एमबीएमसी की कमान संभाल ली है। उनसे यहां के आम व खास नार्गिकों को काफी उम्मीदें है। चूंकि पूर्व आयुक्त का कार्यकाल स्याह रहा है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की विचारहीनता और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण मीरा-भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) में लंबे समय से आयुक्त का पद रिक्त था। खैर देर से ही सही शुक्रवार को 14 साल बाद मीरा-भयंदर (एमबीएमसी )को 12वां आयुक्त मिल गया है। बताया जाता है कि बतौर एमबीएमसी प्रमुख राधाबिनोद शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद स्थानीय नेता, समाजसेवक और यहां के कर्यमचारी में ख़ुशी का माहौल है, साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बताया जाता है कि विभिन्न विभागों में काम करने का समृद्ध अनुभव है। शर्मा ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के संयुक्त महानगर आयुक्त, छत्रपति संभाजी नगर न्यू टाउनशिप (सिडको के तहत) के मुख्य प्रशासक और बीड जिले के कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

हालांकि निगमों में नए होने के बावजूद, शर्मा के सख्त रवैये और विभागों में मुद्दों से निपटने के दौरान दृढ़ दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। काटकर को आधिकारिक प्रशिक्षण के दौरान अचानक पद से हटा दिया गया था। उनका कार्यकाल केवल 19 महीने तक सीमित था। बताया जाता है कि नियमित तबादलों की आड़ में, विक्रम कुमार सहित कोई भी ईमानदार आईएएस अधिकारी, सुरेश काकन, बी.जी. पवार और डॉ. नरेश गीते को अपना कार्यकाल पूरा करने का अवसर नहीं दिया गया।

Tegs: #Meera-bhayandar-got-12th-commissioner-after-14-years

 34 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *