माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के अत्याचार के खिलाफ ऐपवा अभियान चलाएगी-मीना

महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के खिलाफ ऐपवा आंदोलन तेज करेगी-बंदना सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय के धरमपुर स्थित मीनाक्षी उत्सव पैलेस में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के उपरांत 30 दिसंबर को प्रेस वार्ता कर लिए गये फैसले की जानकारी दी गयी।

ऐपवा राज्य परिषद द्वारा लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 3 जनवरी को प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती से 9 जनवरी को फातिमा शेख की जयंती तक बेटियों-महिलाओं को शिक्षा को लेकर ऐपवा सप्ताह व्यापी अभियान गांव-टोलों में चलाएगी।

उन्होंने बताया कि आगामी 5 से 12 फरवरी तक ऐपवा स्थापना दिवस सप्ताह मनाते हुए माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के अत्याचार, बहुत अधिक सूद वसूलने का विरोध करेगी। साथ ही स्वयं सहायता समूह से सही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि महिला अपनी सदस्यता संख्या बढ़ाकर प्रखंड एवं जिला कमिटी को दुरुस्त कर महिला विरोधी नीतीश-मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे महिला सशक्तिकरण का जितना ढोल पीट लें, लेकिन आज भी बिहार की महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार के क्षेत्र में अन्य राज्यों से पीछड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह पिछड़ापन दूर करने के लिए बिहार की महिलाओं को 3 हजार रूपए महीना महिला सशक्तिकरण राशि सरकार को देनी चाहिए।

पूर्व विधायिका सह ऐपवा के राज्य उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की ऐपवा निंदा करती है एवं सरकार से आंदोलनरत अभ्यर्थियों से वार्ता करने, लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई करने एवं गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग करती है।

ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह एवं सचिव मनीषा कुमारी ने कहा कि जिले में महिला की हत्या-अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐपवा को प्रखंड स्तर पर मजबूत बनाकर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर आगामी 9 मार्च को भाकपा माले के पटना महाजुटान में जिले से महिलाओं की बड़ी भागीदारी दिलाने की घोषणा की गई।
प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अलावा ऐपवा जिला सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी, शिव कुमारी देवी, भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *