एक लाख एक हजार रुपये देकर महीउद्दीन ने उठाया पहली कड़ाही
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली स्थित मुस्लिम मुहल्ला में 2 अप्रैल को देर शाम को यहां के मदीना मस्जिद की छत ढलाई में मुहल्ले के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
ढलाई के लिये बनाए गये सीमेंट मसाले की पहली कड़ाही को एक लाख एक हजार सहयोग राशि देकर स्थानीय रहिवासी महीउद्दीन अंसारी ने माथे पर उठाया।
जानकारी के अनुसार मदीना मस्जिद की छत ढलाई में दूसरी कड़ाही के लिए अजमेरून खातून ने 15 हजार रुपए दिये, तीसरी कड़ाही में 13 हजार रुपये असीरण खातून, चौथी कड़ाही में अमर अली (ग्यास)ने 10 हजार रुपये दिये।
वहीं 55 सौ रुपये देकर पांचवीं कड़ाही शफीक अंसारी, 52 सौ रुपए देकर छठी कड़ाही हसीना खातून, 45 सौ रुपये देकर हाजी कमीरुद्दीन सातवीं कड़ाही, 25 सौ रूपये देकर समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार के अलावा मुहल्ले के अन्य लोग एक हजार, पांच सौ, दो सौ की राशि सहयोग किया। मौके पर सेंट्रिँग मिस्त्री ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी सदर जमीरुद्दीन अंसारी, मो. खुर्शीद, गयाशुद्दीन, सफीक, तबरेज, दिलदार, मो. गुलाम, अब्बू अंसारी, रियाज अंसारी, इनायत हुसैन, आले नबी आदि मस्जिद ढलाई के दौरान सक्रिय रहे।
215 total views, 1 views today