धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 16 सितंबर को विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के सामुदायिक भवन में फाइलेरिया से बचाव के लिए खिलाई गई फाईलेरिया की दवा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में स्थित नावाटांड़ में स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर पटेल एवं पंचायत समिति सदस्य राधा रानी के हाथों से उद्घघाटन करते हुए फाईलेरिया की दवा खिलाई गई। दवा बूथ क्रमांक 95 की सहिया मंजु देवी के स्तर पर खिलाई गई।
इस अवसर पर मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने फाइलेरिया की दवा खा कर कहा कि कल से फाइलेरिया की दवा घर घर जाकर खिलाई जायेगी। यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) के आदेशानुसार पुरे देश को फलेरिया मुक्त करने के लिए 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक अभियान चलाई जा रही है।
रहिवासी फलेरिया रोधी दवा (डीईसी और एल्बेंडाजोल) की एक खुराक का अवश्य सेवन करें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के कृमि कीटाणु स्वास्थ व्यक्ति में भी हो सकते हैं। फाइलेरिया की दवा खाए बीमारियों से मुक्ति पाएं। हमारा संकल्प फाइलेरिया मुक्त झारखंड बनना है।
मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चेतलाल टुड्, थानेश्वर महतो, समाजसेवी सुरेश राम, सहिया मंजू देवी, पिंकी देवी, सेविका कुमकुम कुमारी, सलिना सोरेन, सुखलाल टुडू, सुरुज, मुन्नी देवी ईत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today