पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के पहल पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम हिसरी में पानी भरे फोड़ा, फूंसी, सुजन, बुखार से एक बच्चे गंभीर अवस्था में था और कई लोग बिमार थे। कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा टूटी और स्वास्थ्य टीम ने 6 अगस्त को यहां शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज प्रारंभ किया।
ज्ञात हो कि, कामता पंचायत के उप मुखिया सुमन उरांव के द्वारा सुचना दिए जाने के बाद बीते 5 अगस्त को पंसस अयुब खान व पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने गांव जाकर परिजनों और बिमारी से गंभीर अवस्था में पड़े बच्चों से मुलाकात की थी। बिमारी के संबंध में जानकारी हासिल कर उन्होंने जिला प्रशासन से इलाज के लिए गांव में मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज कराने की मांग किया था।
इसके बाद 6 अगस्त को मेडिकल टीम हिसरी गांव पहुंची। स्वास्थ्य शिविर लगाया तथा 33 मरीजों का ब्लड जांचकर आवश्यक दवाएं दी। मेडिकल टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के डॉ तरुण जोश लकड़ा, एमटीएस कृष्ण कांत, सहिया बीना उरांव, जमनी देवी, बीटीटी देवकांत तिवारी, अस्पताल कर्मी धनेश्वर प्रसाद, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार शामिल थे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, उप मुखिया सुमन उरांव, वार्ड सदस्य सुषमा मिंज व अन्य उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today