एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पुपुनकी आश्रम चास में सिविल डिफेंस बोकारो तथा आकाश अस्पताल चास के संयुक्त तत्वाधान में 31 दिसंबर को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी चास सह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बोकारो के निर्देशन में किया गया।
चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन नागरिक सुरक्षा बोकारो के डिविजनल वार्डेन डॉ एस पी वर्मा तथा आकाश अस्पताल के डॉ निशांत कुमार ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में लगभग चार सौ रोगियों को मुफ्त परीक्षण कर आवश्यक दवा दी गई। उक्त शिविर में दंत चिकित्सक डॉ पुजा सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया।
आयोजन में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक जय प्रकाश एवं पोस्ट वॉर्डन डॉ करण, आकाश अस्पताल चास के टुंपा कुमारी, सूरज कुमार के साथ आश्रम के राजन ब्रह्मचारी तथा कई संतों ने मदद कर इसे सफल बनाया।
34 total views, 2 views today