एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर 12 फरवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढ़ोरी में चिकत्सकीय जांच कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा विद्यालय की कक्षा अष्टम एवं नवम की कुल 60 बहनों का चिकित्सा जांच परीक्षण एवं दवा दी गई। जिसमें डॉ शैल्या, सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा, सहयोगी प्रीति कुमारी, अमृता कुमारी एवं रीता कुमारी के सहयोग से कार्य संपन्न किया गया।
इस मौके पर संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार महतो, कुमार गौरव, प्रीति प्रेरणा सिंह, देवाशीष ओझा, संजू ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे। मध्यांतर बाद विद्यालय में संत रविदास की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम संत रविदास के चित्र पर पुष्पार्जन के बाद कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ की गई।
इस मौके पर भैया बहनों द्वारा संत रविदास के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के आचार्य नित्यानंद मिश्रा ने संत रविदास के जीवनवृत्त व् सारगर्भित बातों को भैया बहनों के समक्ष रखा। कार्यक्रम का संचालन बहन वीणा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन दीदी विभा सिंह द्वारा किया गया।
38 total views, 1 views today