पुरनाटांड में 40 तथा गुंजरडीह उच्च विद्यालय में 55 छात्राओं ने कराया ईलाज
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल (CCL) धोरी क्षेत्रीय सेंट्रल हॉस्पिटल (Central Hospital) के सौजन्य से सीएसआर मद से 23 फरवरी को चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर में अमलो परियोजना के निकट पूरनाटांड़ टोला में 40 लोगों ने अपना ईलाज कराया। जबकि गुंजरडीह उच्च विद्यालय में 55 छात्राओं ने अपना ईलाज कराया।
जानकारी के अनुसार अमलो में आयोजित चिकत्सा शिविर में केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार ने ईलाज किया एवं फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया सावित्री देवी के सहयोग से रोगियों के बीच दवा वितरण किया।
इससे पूर्व 22 फरवरी को गुजरडीह स्थित उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों सहित 55 स्कूली छात्र, छात्राओं ने भी अपना ईलाज कराया। यहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध दां ने ईलाज किया। वरीय फार्मासिस्ट अजय कुमार झा, चंद्रकांत आदि ने दवा वितरण में सक्रियता दिखाया।
272 total views, 1 views today