मुश्ताक खान/मुंबई। भैरवनाथ जनसेवा संस्था ने मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंधेरी (पू.) स्थित सागबाग, मरोल में मुफ्त चिकित्सा शिवर का आयोजन किया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया।
शिविर का उद्घाटन विधायक रमेश लटके (MLA Ramesh Latte) ने किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी, राष्ट्रीय संगठक, अखिलेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, कमलेश राय,
किरण पुजारी, रितेश राय, मन्दाकिनी कदम, शाखा प्रमुख विपिन शिंदे, गुलाब यादव, मोहन कांगने, प्रवीण ताम्हनकर विनोद शेलार, दत्ता बायने,कार्यक्रम आयोजक राजू गणपत सूर्यवंशी व विजय राय उपस्थित थे। सभी अतिथियों का ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
255 total views, 1 views today