अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना मैकेनिकल टीम

मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज बने कप्तान चंदन

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में रेलवे स्टेडियम सोनपुर में आयोजित अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 अप्रैल को खेला गया। यहां टीम मेकेनिकल एवं टीम इंजीनियरिंग के बीच संपन्न रोचक मुकाबले में टीम मेकेनिकल ने 76 रनों से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कप्तान चंदन सिंह को दिया गया।

इस अवसर पर सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व टीम मेकेनिकल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम मेकेनिकल का फैसला शुरू में ठीक नहीं लगा, जब उसके दो बल्लेबाज 25 रन पर गिर गए।

बाद में कप्तान चंदन सिंह और अनुपम ने शानदार 117 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बताया जाता है कि 142 रन पर तीसरा विकेट अनुपम के रूप में गिरा, जिन्होंने शानदार 44 गेंदों में 50 रन बनाए। उसके बाद चंदन सिंह और राजू यादव ने धुआंधार पारी से टीम को 205 रन तक पहुंचाया।

टीम मेकेनिकल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान चंदन सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 45 गेंद में 100 रन बनाए। जिसमे 9 चौका और 7 छक्का शामिल है। राजू यादव ने 8 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 2 छक्का और एक चौका शामिल हैं।टीम इंजीनियरिंग के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राजीव रहे, जिन्होंने 2 बहुमूल्य विकेट चटकाए।

जबाबी पारी खेलने उतरी टीम इंजीनियरिंग 206 रन के जवाब में टीम मेकेनिकल के गेंदबाजी के सामने असहाय नजर आयी। टीम इंजीनियरिंग ने निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से फाइनल मुकाबला टीम मेकेनिकल ने 76 रनों से जीत लिया।

टीम इंजीनियरिंग के रंजीत सबसे अधिक 29 रन बनाए।मेकेनिकल के तरफ से कप्तान चंदन सिंह 3 विकेट, आनंद 2 विकेट, राजू यादव 1 विकेट और सुनील ने 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज टीम मेकेनिक के कप्तान चंदन सिंह को दिया गया।

आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर नीलमणि, अपर मंडल रेल प्रबंधक, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभार) मौजूद थे। डीआरएम ने विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया और दोनों टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया तथा खेल भावना के लिए प्रशंसा की।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *