अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में रेलवे स्टेडियम सोनपुर में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मैकेनिकल ने टीम मेडिकल को 75 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर टीम मैकेनिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। टीम मैकेनिकल की तरफ से आनंद ने 38 रन, अनुपम ने 26, कप्तान चंदन सिंह ने 25 रन, नितिन कुमार ने 16 रन तथा राजू यादव ने 14 रन बनाए। टीम मेडिकल के सबसे सफल गेंदबाज रितेश कुमार ने 2 विकेट लिए।
टीम मेडिकल 163 रन के जवाब में 87 रन बनाकर पुरी टीम ढेर हो गई। टीम मैकेनिकल की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नितिन कुमार ने सिर्फ 13 रन देकर बहुमूल्य चार विकेट लिए। उनके साथ रवि ने 2 विकेट, आनंद एवं संतोष ने एक-एक विकेट लिया।
143 total views, 1 views today