मंदिर के समुचित विकास का होगा खाका तैयार
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के स्थानीय ग्राम देवता बनेथान धाम स्थित सदगुरु सदाफल देव मंदिर परिसर में बाउंड्री बाल निर्माण को लेकर स्थल मापी किया गया।
सदगुरु सदाफल देव मंदिर परिसर में बाउंड्री बाल निर्माण सहित समुचित विकास किए जाने को लेकर 19 सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के निर्देश पर उनके निजी सचिव अभय कुमार ठाकुर व सदगुरु शिष्यों की उपस्थिति में पूरे परिसर की मापी की गई।
ज्ञात हो कि यहां बाउंड्री वाल नही रहने से परिसर में लगाए गये फलदार पेड़, पौधे और फूलों के वृक्ष सुरक्षित नहीं रह रहे हैं। इस लिहाज से मंदिर परिसर को बाउंड्री वॉल के जरिए सुरक्षित रखना अति आवश्यक है।
स्थल मापी के मौके पर विहंगम योग के बोकारो जिला प्रधान जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, स्थानीय उपदेष्टा पंचानन साव, नरेश मिश्रा, अजीत कुमार जयसवाल, कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, वरीय प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा, मुकेश रविदास, बैजनाथ साव, विभू मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
407 total views, 1 views today