प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jay mangal) की अनुशंसा पर 11 सितंबर को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अमरदीप कुमार, विधायक के निजी सचिव रिंकू निषाद, अभय कुमार ठाकुर एवं अन्य के नेतृत्व में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के सार्वजनिक मंडपवारी चौक से बालू बंकर तक पथ निर्माण के लिए मापी(सर्वे)की गई।
सर्वे टीम में ट्रिपल के इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड हरमू,रांची के सर्वेयर संजय कुमार शामिल थे। यहां कनीय अभियंता गणेश कुमार भी मापी में सहयोग कर रहे थे। सर्वेयर संजय कुमार ने बताया कि मार्ग का मापी सर्वे मैप मशीन के जरिए किया जा चुका है।
शीघ्र ही विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार फुसरो से बालू बंकर तक पथ का निर्माण द्रुतगति से जारी है। अब बालूबंकर से अंगवाली मंडपवारी चौक तक चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसमें पुलिया व गार्डवाल का भी कार्य जरूरत के मुताबिक होना है।
आवागमन संबंधी अंगवाली के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बेरमो विधायक सिंह की ओर से मार्ग पर रिजेक्ट कोल डालकर मार्ग को आने जाने योग्य किया गया है।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सह कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, आनंद भगत, अजय जयसवाल, बली मिश्रा, दामोदर मिश्रा, अमर मिश्रा, सूरज साव, विभू मिश्रा आदि अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today