एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सह वरीय नोडल पदाधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कोषांग धनंजय कुमार ने 18 अगस्त को एनआइसी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।उक्त बैठक डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर पेड न्यूज एवं मीडिया सर्टिफिकेशन से संबंधित विषय को लेकर आयोजित किया गया था।
आयोजित बैठक में वरीय नोडल पदाधिकारी ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार से अब तक कोषांग द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ली तथा उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने समाचार पत्रों व टीवी/न्यूज में आने वाले पेड न्यूज का सावधानी पूर्वक अवलोकन करने तथा यदि कोई पेड न्यूज से संबंधित मामला सामने आता है, तो तत्काल उसकी सूचना देने की बात कही।
बैठक में कहा गया कि किसी भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा प्रचार कार्य प्रमाणीकरण से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में एमसीएमसी कोषांग के सदस्य बी के पांडेय, मनोज विशाल, कोषांग के राकेश रंजन सिन्हा एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today