एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची जिला (Ranchi District) के हद में स्थित पुंदाग में 5 अगस्त को ओयूएम एक्वा कल्चर संस्था द्वारा बनाये गए बायो फ्लॉक टैंक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रांची की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने एक्वा कल्चर बायो फ्लॉक टैंक का उद्घाटन किया।
मौके पर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर जे. के. इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार, समाजसेवी सह पीजेएचआरएफ अध्यक्ष डॉ आरिफ नासिर बट, अधिवक्ता सह समाजसेवी रुणा मिश्रा शुक्ला, दीपेश निराला के साथ साथ ओयूएम एक्वा कल्चर संस्था के निदेशक काविश शेख, समाजसेवी नूतन कुमारी, टैंक के मालिक मोहम्मद खालिद, समाजसेवी सह छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर मेयर डॉ आशा लकड़ा ने बायोफ्लॉक टैंक का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार का एक बेहतर विकल्प मिलेगा। लोग अपने घर पर रहते हुए इस कार्य को कर सकते हैं।
इससे पलायन भी रुकेगा। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। इसको देखते हुए, गेहूं का आटा, रागी, ज्वार, बाजरा के साथ साथ घर में पाली गई ताज़ा ज़िंदा मछली खाइये।
उन्होंने रोजगार का एक नया विकल्प तैयार करने के लिए संस्था के निदेशक काविश शेख को शुभकामनाएं दीं एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने भी इस मत्स्य पालन स्वरोजगार योजना की बारी बारी से तारीफ की और अच्छे भविष्य की कामना की।
218 total views, 1 views today