फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro distric) के हद में वंशाडीह (Wanshadih) स्थित चास पुरुलिया रोड नजदीक पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास बीते 30 नवंबर को मदर टेरेसा मेमोरियल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन चास महापौर भोलू पासवान ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर महापौर पासवान ने कहा कि गरीबों की मदद के नाम पर अस्पताल का नाम मदर टेरेसा अस्पताल रखा गया। इसके उद्घाटन से हमारे हिंदुस्तान में जो भी विदेशी नागरिक समाज सेवा करते हैं उनके लिए एक संदेश के रूप में यह अस्पताल है। यहाँ चास वासियों के साथ पूरे बोकारो नगर वासियों को सस्ते में उपचार की सुविधा मिलेगी। रिसर्च सेंटर में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का उपचार गरीबों को ध्यान में रखते हुए उचित दर पर होगी। अब किसी को मुश्किल इलाज व पैसे की कमी से ना इलाज करा पाने की समस्या से निजात मिलेगा। बेहतर इलाज के लिए उन्हें कहीं और जाना नहीं होगा। इस अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर 24 घंटे सेवा देंगे। मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today