प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली गांव के मिश्रा टोला (Mishra Tola) निवासी स्व नारायण मिश्रा की धर्मपत्नी एवं धार्मिक प्रवृत्ति की 79 वर्षीया माया देवी का निधन रांची के एक चिकित्सालय में ईलाज (Treatment of hospital) के दौरान हो गई।
परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व वह बिल्कुल स्वस्थ थी। वह दो दिनों की बढ़ती ठंड बर्दास्त नही कर सकी व ह्रदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिवंगत माया देवी प्रारंभ से ही धार्मिक प्रवृत्ति की व्यक्तित्व रहीं है। वे प्रारंभ से हीं गांव में पधारे हुऐ साधु-संत, ब्राह्मण, मानस वक्ता आदि की खूब सेवा करती रही है।
उनका अंतिम संस्कार 3 जनवरी को कर दिया गया। अंतिम संस्कार में रिस्तेदारो के अलावे ग्रामीण एवं कई राजनीतिक प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि सम्मिलित हुये।
753 total views, 1 views today