दुनियां के मजदूरों के शौर्य और गौरव का उत्सव है मई दिवस-सुरेंद्र

मई दिवस के शहीदों को भाकपा माले का लाल सलाम

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले तथा खेग्रामस के संयुक्त तत्वावधान में एक मई को समस्तीपुर जिला के हद में रहीमाबाद के बहादुरनगर में मजदूर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर मई दिवस के शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के पश्चात वरिष्ठ भाकपा माले नेता मुंशीलाल राय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मई दिवस के शहीदों को लाल सलाम के नारों के बीच शहीद वेदी पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।

मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूर दिवस पर हम यह संकल्प लेते हैं कि हम श्रमिकों पर हो रहे हर तरह के शोषण, दमन और असमानता के खिलाफ संघर्ष को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आज़ादी की लड़ाई को नई ऊर्जा और दिशा देने की ज़रूरत है।

कहा कि आज जब पूरी दुनिया श्रमिकों की मेहनत, पसीने और त्याग पर खड़ी है, तब उनके अधिकारों की अवहेलना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकती। दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है। मजदूरों के पास खोने को केवल बेड़ियां हैं, पर पाने को एक नई दुनिया है। चारों श्रम कोड की वापसी इसी दिशा में एक ज़रूरी कदम है। कहा कि दुनियां के मजदूरों के शौर्य और गौरव का उत्सव है मई दिवस।

खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने संघ-भाजपा के सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मजदूर वर्ग की एकता को और मजबूती देते हुए मजदूरों से आगे आकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। मौके पर नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी, शैल देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, अन्नू देवी, पुनम देवी, पिंकी देवी, रितिया देवी, हेमा देवी, राधा देवी, प्रिति कुमारी, तिलिया देवी, उर्मिला देवी, सोनी देवी, चंद्रा देवी, कांति देवी, चांदनी देवी, पवित्री देवी, धर्मेंद्र पासवान, शर्मिला देवी, रानी कुमारी, संगीता देवी, अंजली कुमारी, रिंकू देवी समेत बड़ी संख्या में भाकपा-माले एवं खेग्रामस के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

 52 total views,  8 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *