एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 3 मई को अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का डिजिटल कार्ड झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव में राज्य के समस्त अधिवक्ताओं को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बोकारो जिला से लगभग ढाई सौ अधिवक्ता भाग लेंगे।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने सभी अधिवक्ता से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ता भाग ले। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने 2 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मेरा सभी अधिवक्ता से व्यक्तिगत आग्रह है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं को सम्मान देने के लिए बुलाए गए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ता को रांची चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रांची जाने के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं के लिए एसी बस की व्यवस्था की गई है। कहा कि पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के हित में इस प्रकार का फैसला लिया है। इसका हम सभी स्वागत करते है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री से आग्रह भी है कि अधिवक्ता हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट झारखंड में लागू की जाए, ताकि राज्य के अधिवक्ता भय मुक्त वातावरण में न्यायिक कार्य कर सके।
रांची जाने के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं ने जन जागरण अभियान चलाया, जिसमें अधिवक्ता अतुल कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा, इंद्रनील चटर्जी, विष्णु चरण महाराज, नरेश महतो, संजय कुमार प्रसाद, राणा प्रताप शर्मा, निखिल कुमार डे, शंकर डे, हसनैन आलम, संजीत कुमार सिंह, वंशिका सहाय, प्रीति श्रीवास्तव, राजश्री, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, दीपिका सिंह, विजेता डेनियल, बबीता कुमारी, अंकित कुमार ओझा, ओम प्रकाश लाल, विजय कुमार, विकास प्रजापति समेत दर्जनों अधिवक्तागण शामिल थे।
57 total views, 57 views today