प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में इंडियन बैंक (Indian Bank) अंगवाली शाखा में कार्यरत बैंककर्मी अंगद रजवार की 92 वर्षीया मां जानकी देवी का निधन बीते 25 जुलाई की शाम को उनके घर पर हो गई। वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।
बैँककर्मी की माता जी के निधन पर बैंक के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र कुमार, सहायक सदानंद शर्मा सहित अन्य कर्मीयों व् साथियों ने शोक जताया है।
उनका एक पुत्र धनेश्वर सीसीएल में नियोजित है। स्व जानकी देवी का अंतिम संस्कार 25 जुलाई को देरशाम स्थानीय दामोदर नदी के श्मशान घाट पर कर दिया गया।
221 total views, 1 views today