प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जैक द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए जिला के हद में पेटरवार प्रखंड मे पांच परीक्षा केंद्रों में 28 फरवरी को इंग्लिश विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय पेटरवार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार, मध्य विद्यालय पेटरवार बालक, इंटर महाविद्यालय तेनुघाट तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी विद्यालयों मे परीक्षा केंद्र बनाये गये हैँ। जहाँ 28 फ़रवरी को अंग्रेजी विषयक परीक्षा आयोजित हुई। पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम आदि ने उपरोक्त परीक्षा केंद्रो का जायजा लिया। सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सुरक्षा अधिकारी (पुलिस) सहित विक्षक आदि सक्रिय रहे।
इसी तरह जरीडीह प्रखंड मे भी पांच परीक्षा केंन्द्रो मे उच्च विद्यालय बांधडीह, उच्च विद्यालय पथुरिया, श्रमिक+2 उच्च विद्यालय तुपकडीह, उच्च विद्यालय टांड बालीडीह एवं एनजेएस इंटर कॉलेज जैनामोड़ आदि केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यहाँ के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ जेके सिंह ने बताया कि स्कूल रोल कोड 25020 के 111, स्कूल रोल कोड 25070 के 152 तथा विधालय रोल कोड 25120 के 65, यानि कुल 328 परीक्षार्थी आज इंग्लिस बिषय की परीक्षा दिये।
बता दें कि, यहाँ पर सात कमरे मे परीक्षा ली जा रही है। दंडाधिकारी बतौर बीआरपी दीपनारायण सिंह, जरीडीह सहित दो महिला व दो पुरुष जवानो को पदस्थापित किया गया है। जबकि शिक्षकों को वीक्षक बतौर हरेक कमरों मे पदस्थापित किया गया है।
39 total views, 39 views today