सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए देश की प्रतिष्ठित उद्यमी जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर की सामाजिक शाखा जेएसपी फाऊंडेशन ने ओडिशा की आदिवासी बहुल बड़बिल में महिलाओं, किशोरियों और शिशुओं के स्वास्थ और पोषण को सुदृढ़ बनाने के लिए वात्सल्य नामक परियोजना का शुभारंभ की घोषणा की है।
आरंभ में उक्त परियोजना क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील के देवझर, सेरेंदा और भद्रासाही ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी, जिसमें 20 गांवो को शामिल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में इसे और विस्तारित करने की योजना है। वात्सल्य परियोजना का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना, शिशु मृत्यु दर को कम करना, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, छोटे परिवार के मानदंडों को बढ़ावा देना और मौजूदा सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली का समर्थन करना है।
बताया जाता है कि जेएसपी फाउंडेशन कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पीआरआई सदस्यों, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, आईसीडीएस विभाग और समुदाय के साथ सहयोग करेगा। आरंभ में जमीनी स्तर पर कार्य को पूर्ण रूप में परिणत करने के लिए उक्त गांवो में 20 स्वास्थ्य संगिनी को नियोजित किया जाएगा।
ये प्रशिक्षित स्वास्थ्य अधिवक्ता समुदाय को प्रसव पूर्व और शिशु देखभाल, टीकाकरण और पोषण की खुराक सहित सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। वात्सल्य शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम करने, उच्च जोखिम वाली गर्भ धारण को संबोधित करने, शराब की लत से निपटने और किशोरों को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
इसे लेकर बीते 30 जुलाई को जेएसपी फाउंडेशन ने देवझर स्थित जिन्दल नगर के जेएस प्लेक्स में लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में जेएसपी बड़बिल एचआर और ईएस प्रमुख आशीष रंजन मोहंती, सीएसआर प्रमुख वर्जिल लकड़ा, बासुदेवपुर सीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत सिंह, सीडीपीओ सुकांती पात्रा, पीएस सदस्य देवझर लक्ष्मी मुंडा, भद्रासाही सरपंच प्रमिला नायक, पीएस सदस्य जसोबंता पात्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन टीम सीएसआर बड़बिल, कासिया और टेंसा इकाइयों द्वारा किया गया था।
111 total views, 1 views today