प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि बीते 9 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा माता मंदिर में माता विपदतारिणी की पूजा-अर्चना विधि विधान से की गई।
इस अवसर पर आचार्य संतोष चटर्जी ने सौ से अधिक व्रतधारी माताओं को सामूहिक रूप से पूजा कराए। उन्होंने संस्कृत व बंगला भाषा में कथा सुनाकर व्रतधारियों को इस पूजा एवं व्रत की महिमा के बारे में बताया। पुजारी ने कहा कि इस व्रत को श्रद्धा के साथ किए जाने पर परिवार की समस्त कष्ट व विपदाएं दूर हो जाती हैं। व्रतधारियों के बीच व्यंजन, फल आदि प्रसाद वितरण किये गये।
पूजा अनुष्ठान संपन्न करने में आचार्य संतोष चटर्जी, चटर्जी परिवार के चंदना चटर्जी, भाई विजय चटर्जी, पुत्र सोनक चटर्जी सहित अंजना चटर्जी, मौसमी चटर्जी, खुशबू चटर्जी आदि ने सहयोग किया।
110 total views, 1 views today