पट खुलते हीं मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि 21 अक्तूबर को प्रातः मां की नवपत्रिका पेटरवार प्रखंड के शहरी तथा कई ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों तथा पूजा पंडालों में स्थापित किया गया। विभिन्न जलाशयों से पत्रिका में जल लेकर मंदिरों में विधिवत स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार खास में कई जगहों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बुंडू, उत्तासारा, कोह, मायापुर, चांपी, खेतको, चलकरी में दामोदर नदी से नवपत्रिका परंपरा के अनुसार डोली में लाया गया।अंगवाली गांव में बड़काबांध से डोली में सजाकर मां की नवपत्रिका प्रातः 6.30 में लाया गया।
साथ में समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, मुखिया सहित सचिव, उपसचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित पूजा समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य व् भारी संख्या में श्रद्धालु युवक, बच्चे, बुजुर्ग यात्रा में साथ चल रहे थे।
इस अवसर पर बैंड बाजा, ढांक बाजा के अलावे उत्साही युवक पटाखे फोड़ने का लुफ्त उठा रहे थे। इधर मां की डोली तथा कलश को आचार्य संजय व विजय ने माथे पर धारण किए रहे। इस दौरान जलाशय से मंदिर तक मां की जयकारा लगातार गूंजता रहा।
107 total views, 1 views today