प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल स्थित फुटबॉल ग्राउंड में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की ओर से 28 दिसंबर की रात्रि माता जागरण का आयोजन किया गया है। माता जागरण को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से माता रानी जागरण का आयोजन किया गया है। माता रानी की जागरण में जागरण मंडली ग्रुप भागलपुर की सुरभि सिंह अपनी भक्ति गीतों की प्रस्तुति करेंगी। इस आयोजन के अध्यक्ष सौरव सिंह और सचिव बिश्वजीत है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सचिव विश्वजीत ने 27 दिसंबर को दी।
279 total views, 1 views today