प्रहरी संवाददा/पेटरवार (बोकारो)। आश्विन पूर्णिमा 9 अक्तूबर की शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित स्थानीय श्रीहरि मंदिर में अंगवाली के स्वर्णवर्णिक परिवार (बंगला भाषी) द्वारा धन की देवी कोजागरी मां लखी (लक्ष्मी) की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई। गांव की पाल, डे, दत्ता, मोदक, चटर्जी सहित चार सौ से अधिक श्रद्धालु महिलाएं दिन भर उपवास रख व्रत धारण किया और देर शाम को मंदिर पहुंचकर मां की पूजा की।
इस अवसर पर सभी व्रतधारियों को आचार्य संतोष चटर्जी ने क्रमवार पूजा कराए। पूजा बेदी पर सहयोगी बतौर संजय चटर्जी, विजय चटर्जी, आनंद चटर्जी आदि विराजमान थे।आयोजन में अंजनी पाल, महावीर नाथ पाल, तपनचंद्र पाल, गौरी डे, महावीर लादू पाल, फनी डे, नीलांबर पाल, मुरारी पाल, मथुर पाल, गोपाल पाल, भोला डे, शंकर पाल आदि पूरी तरह सक्रिय रहे।
261 total views, 2 views today