रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर बीते 10 सितंबर की रात्रि बोकारो जिला के हद में कसमार में माता जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई थी।
माता जागरण कार्यक्रम में कलाकार सरोज कुमार लक्खा, सदानंद मुखर्जी, पूजा, प्रियंका, खुशी कुमारी आदि गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज तोगड़िया, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष राकेश रंजन, प्रीतम मिश्र, सचिव विष्णु जयसवाल, उप सचिव मेघनाथ गोस्वामी, प्रीतम महतो, कोषाध्यक्ष प्रतिक जयसवाल, उप कोषाध्यक्ष गणेश करमाली, संरक्षक रजत मिश्रा, आदि।
सौरभ जयसवाल, कुशल जयसवाल, ऋतिक, अजय, उमा, रवि, अजय, नरेश, विश्वनाथ, रिशु, रॉकी, बंटी महतो, हरिशंकर, आनंद, अशोक, राज कपुर, स्वतंत्र, मंजीत, धनंजय, मारुती, बंटी, सुमित, पिंटू, आशुतोष, विक्की आदि की अहम भूमिका रही।
687 total views, 3 views today