कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रद्धालू भक्त जन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोरोना काल की बंदिशों के बाद काली पूजा सौहाद्रपूर्ण संपन्न होने से हर्षित पूजा समिति कथारा द्वारा बीते 26 अक्टूबर की देर रात स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में माता जागरण का आयोजन कराया गया। जा
में मां जगदंबा ग्रुप रांची के कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विधिवत फीता काटकर किया।
इस अवसर पर काली पूजा के यजमान मिथलेश प्रसाद, खिरोधर यादव के आवास से ज्योत जलाकर भक्तों द्वारा शिव मंदिर प्रांगण तक लाया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया।
मौके पर माता जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, दशरथ महतो, पूजा समिति के अध्यक्ष अनील चौधरी, सचिव बैरिस्टर सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति से कलाकारों ने रात भर समा बांधे रखा।
उपस्थित श्रद्धालुओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया और रातभर झूमते रहे। कलाकारों में मुख्य रूप से महिला गायिका गीतांजलि, सन्नू एवं खुशी, ढोलक पर विक्की बनर्जी, पेड पर नागेश कुमार, महेश कुमार, गीतकार सदानंद वर्मा आदि की भूमिका अहम रही।
इस अवसर पर जिप सदस्य शहजादी बानो, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, बोडिया दक्षिणी मुखिया तरुलता देवी, उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, खिरोधर यादव, जुगनू यादव, पूजा समिति के राजू सरकार, प्रेम महतो, राजेन्द्र राम, संतोष सिंह, आदि।
अखिलेश चौहान, बिन्देशर यादव, बबलू शर्मा, गोविंद यादव, टिंकू पाल, गुप्तेश्वर पांडेय, अनील पांडेय सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today