एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित अपर बांग्ला शिव मंदिर परिसर में 7 अप्रैल की रात्रि माता जगराता का आयोजन किया गया। माता जागरण कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर उपस्थित महिला, पुरुष व् बच्चे सभी जमकर झूमें। जगराता रातभर चला।
चैत रामनवमी के समापन को लेकर उक्त माता जागरण का आयोजन उपर बंगला मंदिर परिसर मे किया गया था। भवानी कुणाल म्यूजिकल बोकारो थर्मल द्वारा देर रात्रि माता का जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रिद्धि नाथ झा और मदन पंडित द्वारा विधिवत माता भवानी का पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सह आउटसोर्सिंग नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह को माता रानी की चुनरी देकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा अशोक ओझा, योगेंद्र सोनार, अनिल सिंह, हेमंत कुमार सिंह, रिंटू सिंह, मनोज कुमार सिंह, बाबा, कुंजेश्वर मंडल, बोद्धा सिंह, मानू,, सानू सहित दर्जनों मंदिर कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मदन पंडित की धर्मपत्नी और पिंकी राय द्वारा महिला गायिका बेबी रेखा, सुमन आदि तमाम कलाकारों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जगराता में गायक सूरज डाबला, बेबी रेखा, सुमन आदि गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जगराता में भवानी कुणाल म्यूजिकल बोकारो थर्मल के आर्गन पर सुंदर, ढोलक पर नंदू को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर इंटक नेता वरुण कुमार सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक सूरज डाबला द्वारा मां अम्बे के गाने से किया गया, वहीं बेबी रेखा ने तमाम महिला पुरुष युवक यूवतियों को अपने गायन पर नाचने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन शिवपूजन सिंह द्वारा किया गया। जगराता में गायक सूरज डाबला के अलावा गोमिया के कलाकार सुजीत, धनबाद की गायिका बेबी रेखा और सुमन, आर्गन में विष्णुगढ़ से सुंदर, धनबाद से ढोलक में नंदू थे।
38 total views, 38 views today