विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। हजारी मोड़ स्थित ओवल कंपनी के स्टोर रूम में बीते रात्रि नकाबपोश लुटेरों ने लाखों का सामान लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गोमियां पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में हजारी मोड़ स्थित ओएनजीसी अधीनस्थ काम करने वाली पाइप लाइन की कंपनी ओवल पाइप लाइन के स्टोर में बीते 16 अगस्त की देर रात्रि अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने लाखों का सामान लूट कर चलते बने। रात्रि पहर यहां सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार एवं मुन्ना कुमार राय ने बताया कि छः की संख्या में डकैत आये और स्टोर रूम में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया।
जिससे दोनों सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। बताया कि अपराधियों ने उन्हें बंधक बनाकर कंपनी की ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग मशीन, रेंच सहित करीब पांच लाख रूपये के समान को एक पिकअप वैन में भरकर भाग गए। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि सभी के हाथ में तमंचे थे।
अपराधियों द्वारा उनके मोबाइल को भी पटक कर तोड़ दिया गया। बताया कि जब लुटेरे चले गए, तब उन्होंने किसी तरह कंपनी के वरीय अधिकारियों को सूचना दी। इसके उपरांत दोनों घायलों को गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा 17 अगस्त की अहले सुबह गोमियां पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गोमियां पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर गई और जांच में जुट गई है।
132 total views, 1 views today