पीयूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल नगर निगम क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा (रथ यात्रा) निकाली गई। रथ यात्रा का बड़बिल में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ऐसा क्षेत्र के रहिवासियों को सनातन धर्म के महत्व और उसकी गरिमा से अवगत कराने के लिए किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को क्योंझर जिला के हद में बड़बिल के अटल स्ट्रीट में स्थानीय रहिवासियों ने इस रथ का उत्साह के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म से जुड़े कई संस्थाओं के महिला-पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर बाइक रैली भी निकाली गई। बाइक रैली बड़बिल शहर का भ्रमण करते हुए बड़बिल स्थित सरस्वती बाल मंदिर पहुंची।
बताया जाता है कि सरस्वती बाल मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा पहुंचने पर सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने सनातन धर्म के विषय में रहिवासियों को बताया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल समर्थक उपस्थित थे।
299 total views, 2 views today