एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा हर वर्ष तीव्र गर्मी मे अमृत धारा कार्यक्रम के अंतर्गत आमजनों की सेवा और सुविधा के लिए कई प्याऊ की सेवा देती है।
स्वर्गीय महेंद्र खेमका की पुण्य स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा द्वारा प्रेरणादायक सेवा कार्य के तहत 22 मई को दो स्थायी और दो अस्थायी पनशाला का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन दिवंगत खेमका को समर्पित श्रद्धांजलि का प्रतीक था।
बताया जाता है कि जिला के हद में न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो में 22 मई को पनशाला का उद्घाटन फीता काटकर बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका उर्फ चिंटू ने किया। गर्मी के इस भीषण मौसम में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने की यह पहल मंच की सेवा भावना को दर्शाती है। यह पनशाला राहगीरों, मजदूरों, दुकानदारों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने हेतु लगाए गए हैं।
पनशाला उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल साथ ही मंच के कई सक्रिय सदस्य, बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका उर्फ चिंटू खेमका, मनोज अग्रवाल, विकास मित्तल, मनोज गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, पंकज मित्तल, रोहित मित्तल, राजू खेमका, मुकेश शर्मा, दिलीप खेतान, मीनू खेतान, दिलीप अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नवीन गोयल, राहुल अग्रवाल, समाजसेवी गुड्डू सिंह सहित दर्जनों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today