मारवाड़ी समाज राजनीति में बढ़ाए सहभागिता–जीएम

शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न

प्रहरी संवाददाता/बेरमो (बोकारो)। फुसरो के अग्रसेन भवन में अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी समाज का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुवा। इस सम्मेलन में नवनिर्वाचित बेरमो शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका उर्फ चिंटू ने पदभार ग्रहण किया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल ने सुरेंद्र खेमका को शपथ दिलाई। मौके पर मुख्य अतिथि बसंत मित्तल सहित शिव हरि बंका, श्याम सुंदर जी, प्रमोद अग्रवाल ने 2023-25 के लिए नई कमेटी को शुभकामनाएं दिया।

विशिष्ठ अतिथि ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता और अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज आज देश में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से संपन्न है। संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अपनी सदस्यता बढ़ानी होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने शिक्षा ने समाज के विकास को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पैसे के आभाव में समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होगा। समाज के लोग राजनीतिक क्षेत्र में आगे आएं। चूंकि जनसंख्या के हिसाब से राजनीति में हमारी सहभागिता कम है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। यहां मारवाड़ी समाज के बच्चे जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जीएम अग्रवाल और गुप्ता ने कहा मारवाड़ी समाज के लिए सुखद एवं प्रेरणादाई है।

समाज के बच्चे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीएम ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के तीन क्षेत्र में दो क्षेत्र के जीएम मारवाड़ी समाज से आते है। समारोह का संचालन उपाध्यक्ष सह मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सरवन अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष सुरुचि जिंदल, निवर्तमान अध्यक्ष राम अवतार कारिवाल, सहित ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, आनंद गोयल, नेमीचंद गोयल, मुरारी बघालका, श्यामलाल गोयल, आदि।

प्रेम गोयल, दिलीप मित्तल, हिमांशी अग्रवाल, पुनम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, पंकज मित्तल, विकास मित्तल, अरुण अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, रोहित मित्तल, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *