जल्द होगा वर्किंग कमेटी का गठन
मुश्ताक खान /मुंबई। विभिन्न कारणों से 2014 के बाद मारवाडी मंसूरी जमात मुंबई कमेटी (Mansoori Jamat Mumbai Committee) का गठन चुनाव प्रक्रिया से कराया गया। भांडुप (Bhandup) के सोनापुर स्थित जाहिद कंपाउंड में बैलेट पेपर के जरीये हुए इस चुनाव में करीब एक हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इनमें 657 सदस्यों के मत से सुबराती बाज्या अध्यक्ष, इस्माइल चांदेड़ उपाध्यक्ष, हाजी सलीम गैरी सचिव, मुमताज चांदेड़ खजांची और सहायक सचिव हारून गौरी को चुना गया। यहां बतौर चुनाव अधिकारी मोहम्मद रमजान चांदेड़, अब्दुल गफ्फार गौरी, मो. हुसैन सोलंकी और अब्दुल वाहिद निर्बाण ने जमात के सदस्यों द्वारा चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा की व उन्हें बधाईयां भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले मुंबई में मारवाडी मंसुरी जमात के लोग एक मंच पर नहीं थे। हालांकि इस चुनाव से पहले भी कमेटी थी। लेकिन उस कमेटी से इस समाज के लोग पूरी तरह सहमत नहीं थे। इसे देखते हुए समाज के लोगों ने चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था। करीब एक हजार समाज के लोगों की पहल पर इस चुनाव को कराया गया। चुनाव अधिकारी अब्दुल वाहिद निर्बाण ने बताया की इस चुनाव की प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू की गई थी।
इस प्रकार नियमानुसार लोगों ने पर्चा दाखिल किया और 24 जनवरी 2022 को चुनाव कराया गया और देर रात उसी तिथि को परिणाम भी घोषित कर दिया गया। चुनावी नतीजों में सुबराती बाज्या को बतौर अध्यक्ष, इस्माइल चांदेड़ उपाध्यक्ष, हाजी सलीम गैरी सचिव, मुमताज चांदेड़ खजांची और सहायक सचिव हारून गौरी को चुना लिया गया।
इसके बाद जल्द ही वर्किंग कमेटी का गठन होने की संभावना है। कयास लगाया जा रहा है की मारवाडी मंसुरी जमात के लोग अब एक मंच पर आ कर अपनी बातों को रख सकते हैं। फिलहाल इस चुनाव से समाज के लोग संतुष्ठ हैं।
926 total views, 1 views today