एस.पी.सक्सेना/पटना(बिहार)। बिहार आर्ट थियेटर (Bihar Art thiyetar), भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट एवं सिने सोसायटी पटना (Patna) के संयुक्त तत्वाधान में 30 जनवरी को कालिदास रंगालय के अनुसुईया सभागार में ’शहीद दिवस’ का आयोजन किया गया। शहीद सभा की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर गाँधी के विचारों पर चर्चा करते हुए भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने युवाओं को गाँधी के विचार से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बिहार के एडीजी डाॅ कमल किशोर सिंह ने गाँधी के विचारो की प्रासांगिकता पर बल देते हुए कहा कि गाँधी एक प्रतीक है जो हमें मानसिक रूप से सबल एवं वैचारिक रूप से सुदृढ बनाता है। इस अवसर पर चंपारण सत्याग्रह पर आधारित फिल्म ’नीले रंग की लाल कहानी’ का प्रदर्शन किया गया। फिल्म में चंपारण सत्याग्रह में राज कुमार शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद, महात्मा गाँधी के योगदान एवं भितिरहवा आश्रम के कार्यशैली को बखूबी दिखाया गया। फिल्म प्रदर्शन के पहले दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी गई।
सिने सोसायटी के अध्यक्ष आरएन दास, बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन, भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के सचिव डाॅ ज्ञानदेव मणी त्रिपाठी ने सभा को संबोधित किया एवं महात्मा गाँधी के योगदान की चर्चा की। सभा में प्रदीप गांगुली, सुमन सौरभ, प्रवीण सप्पु, राज पटेल, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, उपेन्द्र कुमार, राज कुमार सिंह, वैभव विशाल आदि रंगकर्मी, साहित्य सेवी मौजूद थे। उक्त जानकारी चर्चित लोक कलाकार व् लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने दी।
241 total views, 1 views today