विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित माकपा कार्यालय में 23 मार्च को देश की आजादी की लड़ाई में अलनी जान देनेवाले शहीदों का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान परिस्थिति में शहीदों की शहादत से समाज को प्रेरणा लेने की बात कही।
जानकारी के अनुसार माकपा कार्यालय स्वांग में शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहादत मनाया दिवस गया। स्वागं स्थित माकपा कार्यालय में माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का 23 मार्च को शहादत दिवस मनाया।
शहादत दिवस कार्यक्रम में उपस्थित माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, माकपा व सीटू नेता प्रदीप विश्वास एवं माकपा के राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत आज की वर्तमान परिस्थिति में प्रेरणा का स्रोत है।
वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए न केवल भारत को आजाद कराना चाहते थे, बल्कि वह भारत में एक शोषण विहीन समाज की स्थापना करना चाहते थे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में उनकी शहादत हुई। भगत सिंह सांप्रदायिकता के खिलाफ एवं धार्मिक अंधविश्वास के खिलाफ डटकर आवाज बुलंद करते रहे। इसीलिए आज भगत सिंह युवाओं एवं छात्रों के प्रेरणादायक हैं।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा माकपा व सीटू नेता राकेश कुमार, विनय महतो, विनय स्वर्णकार, लखन महतो, शंकर प्रजापति, अजय कुमार, योगेंद्र प्रजापति, सोनाराम टूडू, टेकलाल गोस्वामी, सुगन यादव, मोहन महतो आदि ने शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
154 total views, 1 views today