एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो मेन रोड स्थित रानीबाग झामुमो उलगुलान कार्यालय में 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो का 37वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में झाकोमयू व झामुमो उलगुलान के केन्द्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि वे बड़े़े सरल स्वभाव के थे और झारखंड आंदोलन की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाया था। कहा कि शहीद निर्मल महतो युवाओं को सक्रिय राजनीति से जोड़ने की अहम भूमिका निभाए। झारखंड को शोषण मुक्त बनाना इनका सपना था।
सभा में कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से पुष्पांजलि दी। मौके पर नरेश महतो, दिगम्बर महतो, मधु पासवान, शंभू नाथ महतो, बिरन लोहार, रामकृत महतो, गिरधारी महतो, हेमलाल महतो, अशोक महतो, बसंत सोनी, छोटे लाल गुप्ता, विष्णु देवी, गंगोत्री देवी, मेनका देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, शांति देवी, फूलमनी देवी, सीता देवी सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today