प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित शहीद स्मारक बस स्टैंड में 5 अगस्त को शहीद मोहन गंझु का 22वां शहादत दिवस मनाया गया। तेनुघाट ओपी के पुलिस अधिकारी अवर निरीक्षक (एसआई)अनिल कुमार टुडू, संतोष श्रीवास्तव, अरविंद कुमार मुर्मू की उपस्थिति में शहादत दिवस मनाया गया।
मौके पर शहीद गंझु की पत्नी दोण्डली देवी ने स्मारक स्थल पर धूप अगरबत्ती दिखा कर पुष्प अर्पित किया। शाहिद मोहन गंझू के पुत्र मुकेश गंझू, जोधन गंझू एवं बड़े भाई सेवा गंझू ने बताया कि 5 अगस्त 2001 को गुप्त सूचना के आधार पर गोमियां प्रखंड के हद में एमसीसी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई थी।
जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी के निर्देश पर चौकीदार मोहन गंझू जीप चालक के रूप में जीप चला कर गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित चिलगो कडमा में छापामारी के दौरान एमसीसी मुठभेड़ में गोली लगने से शाहिद हो गए थे। मौके पर महेंद्र यादव, गुड्डू पुट्टी, मुस्ताक अंसारी एवं अन्य रहिवासी मौजूद थे।
155 total views, 2 views today