गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते दिनों पुलिस जांच के दौरान अपराधियों की गोली से शहीद सिपाही की पत्नी को 19 अक्टूबर को परोपकारी कोष से 25 लाख अनुदान राशि दिया गया।
ज्ञात हो कि बीते 16 अक्टूबर को वैशाली जिला के हद में सराय बाजार स्थित एक बैंक को लूटने के उद्देश्य से अपराधियों को पकड़ने के दौरान अपराधियों की गोली से सराय थाना का एक जवान अमिता बच्चन शाहिद हो गए थे। इस घटना मे पुलिस ने भी दो अपराधियों को इनकाउंटर कर ढेर कर दिया था।
कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए वैशाली जिला बल के सिपाही दिवंगत अमिता बच्चन की पत्नी को बिहार पुलिस परोपकारी कोष से 25 लाख रुपये की एक मुश्त अनुदान राशि का चेक भुगतान किया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा मृत सिपाही के आश्रितो को अन्य सहायता देने की कवायद तेज कर दिया गया है।
96 total views, 1 views today