मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में बिभूतिपुर प्रखंड के सलखन्नी गांव स्थित शहीद पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश (Braj kishor brajesh) की चौथी शहादत दिवस मध्य विद्यालय शहीद पत्रकार ब्रजेश नगर सलखन्नी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार ने की।
पत्रकार ब्रज की याद में आयोजित कार्यक्रम के वक्ता स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि शहीद पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की शहादत नहीं है। वे अभी जिंदा हैं। हम लोग उनके अधूरा काम को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह के छोटे भाई लालबाबू सिंह कि अभी तक पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी नहीं की है। गिरफ्तारी को लेकर वे जल्द हीं एसपी, डीएसपी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में हीं आरोपी की गिरफ्तारी करने को कह चुके हैं। शहादत दिवस को स्थानीय पत्रकार श्याम किशोर कमल, सिया प्रसाद यादव, महेश कुमार, मिथिलेश सिंह, ललन सिंह आदि ने संबोधित किया।
381 total views, 1 views today