प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विवाहिताओं ने 6 सितंबर को हरतालिका तीज व्रत रखकर मंदिर में भगवान शिव की पूजा की।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के विभिन्न मुहल्ले की सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु व सुख, समृद्धि के लिए हरतालीका तीज व्रत धारण की। इसे लेकर सुबह से ही तीन बजे संध्या काल तक स्थानीय शिव मन्दिर में जाकर आचार्य प्रफूल्य चटर्जी के द्वारा पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर आचार्य ने व्रतधारियों को कथा श्रवण कराया, जिसमे माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कितनी कठिन तपस्या की थी। व्रतधारी महिलाएं नए वस्त्र, आभूषण से सुसज्जित मंदिर में पूजन सामग्री लेकर पहुंची थी।
बताया जाता है कि आचार्य गौरबाबा ने मैथानटुंगरी स्थित मानस स्थल में व्रत धारी महिलाओं को आस्था व् भक्ति के साथ हरतालिका तीज व्रत पूजा कराए।
139 total views, 1 views today