अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना क्षेत्र (Bagodar police station area) में 2 दिनों में दो विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है।
मायके वालों ने लगाया ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप। पहली घटना बगोदर थाना के हद में कुदर तथा दूसरी घटना दोन्दलो गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कुदर की एक विवाहिता व उनके दो साल के पुत्र के दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर बगोदर थाना में विवाहिता के पिता लक्ष्मण यादव ने लिखित आवेदन देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री अंजू देवी की शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ बगोदर थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत अंतर्गत बालेश्वर यादव, पिता नारायण यादव के साथ हुई थी। एक साल बाद ससुराल पक्ष वालों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। साथ हीं ₹200000 एक बाइक व सोने की चेन मांग कर रहा था।
उन्होने आवेदन में कहा है कि बीते रात्रि खाद पदार्थ में जहर मिलाकर तथा गला दबा कर उनकी पुत्री अंजू देवी और उसके 2 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की हत्या कर दी गई। जिसमें मृतिका के पति बालेश्वर यादव, ससुर नारायण यादव, देवर राजेश यादव तथा सास को आरोपी बनाया गया है।
घटना को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज कर परिजनो को सौप दिया गया। आवेदन के आलोक पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच जारी है।
दूसरी घटना दोन्दलो में हुई है। जहां नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी है। घटना के बाद मृतका मधु कुमारी की माँ डुगनी देवी ने बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना के तहत हत्या का आरोप अपने दमाद रवि महतो सहित सास, ससुर, देवर ननद सहित एक अन्य रिश्तेदार पर लगाया है। उन्होंने आवेदन कही हैं कि उनकी पुत्री मधु कुमारी की शादी इसी वर्ष 23 मई को हुई थी।
शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों ने एक मोटरसाइकिल सहित 50,000 नकदी दहेज की मांग करने लगे। नही लाने पर पुत्री को नहीं रखने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे। डुगनी देवी के अनुसार उसकी गरीबी और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह पुत्री की विवाह में दहेज नहीं दे सकी। जिसके कारण उसकी बेटी को पति रवि महतो, सास हिरिया देवी, ससुर प्रसादी महतो, देवर निरंजन महतो, ननद मोनिका देवी तथा एक अन्य रिश्तेदार बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरे निवासी उमाशंकर महतो ने पूर्व सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर उनकी बेटी को गला घोट कर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। इधर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
454 total views, 1 views today