प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह बस्ती के समीप खांजो-दामोदर नदी त्रिवेणी तट स्थित अर्धङ्गेश्वरनाथ शिव मंदिर प्रांगण में 29 जून को प्रातः पहली बार आदर्श विवाह कराये गये। इस अवसर पर वर व् कन्या पक्ष के पारिवारिक सदस्यों ने वर-वधू को लंबी सुखमय जीवन की शुभकामनायें दी।
जानकारी के अनुसार अर्धङ्गेश्वरनाथ शिव मंदिर के पुजारी अंगवाली के आचार्य गौरबाबा ने स्थानीय छपरडीह बस्ती के सिंह (घटवार) परिवार की कन्या पायल कुमारी और स्वजातीय पुरुलिया जिले के फाल्गुनी कुमार राय की विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराया। विवाह में कन्या की ओर से जुगल सिंह सहित दोनों पक्ष के कई लोग उपस्थित थे।आचार्य गौरबाबा ने बताया कि घर पर कई रस्मो के झंझट से बचने के लिए मंदिर में शादी रचाई गयी।
379 total views, 1 views today