प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आदिवासी समाज के एक प्रेमीयुगल को बीते तीन वर्षों से एक साथ रहते देख समाज के लोगों ने आपस में यह निर्णय लिया कि क्यों न दोनो की विवाह रचा दिया जाय।
यह निर्णय के उपरांत 23 जून को देर रात बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला धतकीडीह में दोनो पक्ष के पंचायत प्रतिनिधि, मांझी बाबा एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनो प्रेमी युगल, जो एक ही समाज के बताये जाते है की शादी रचा दी गई।
जानकारी के अनुसार युवती टेंगी कुदर जाराटांड़ भष्की निवासी शिवम हेंब्रम की पुत्री सीतामुनी कुमारी एवं युवक कल्याणपुर धतकीडीह निवासी बुटन मांझी का पुत्र संजय कुमार हांसदा बताया जाता है।
मौके पर बारु पंचायत के मुखिया अवध रजवार, भस्की के मुखिया मंटू मरांडी, पंचायत समिति सदस्य जगदीश मरांडी, अंगवाली दक्षिणी पंचायत के जीतलाल सोरेन, दोनो पक्ष के मांझी बाबा, दोनो पक्ष के परिजन एवं कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
480 total views, 1 views today